तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 16 लाख के जेवरात हुए बरामद

झाँसी | मंगलवार तड़के मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए | चोरी के मामले में पुलिस कई माह से उनकी तलाश में थी| बदमाशों के पास से चोरी हुए जेवरात समेत कई नगदी बरामद हुई है| दीक्षा पड़ी के बाद तीनों बदमाशों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया|
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि तड़के करीब 4:00 बजे पुलिस को कुछ बदमाशों के नगरिया कुआं रोड के पास खड़े होने की सूचना मिली| तुरंत कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई| यहां तीन बदमाश खड़े थे| पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायर कर दिया| पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की| इसके बाद भाग रहे बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया | बदमाशों ने अपना नाम दतिया गेट बाहर निवासी बबलू उर्फ़ संतोष कुशवाहा, मसिहागंज निवासी अभिषेक अहिरवार, दतिया गेट अंदर निवासी नासिर खान बताया|
इनकी निशानदेही पर सोने का हार, करधनी, चांदी के सिक्के, पायल समेत अन्य जेवरात बरामद हुए | पुलिस के मुताबिक बाजार में इनकी कीमत करीब 16 लाख है| इन तीनों ने ही 25 नवंबर को पंचवटी कॉलोनी निवासी अरुण नरवरे के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात एवं नगदी उड़ा दी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *