नई दिल्ली 9 मार्चः जिस प्रकार के तेवर लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू चल रहे हैं, उससे तो लगता है कि वो एनडीए सरकार के खिलाफ दूसरे दल यानि वाईएसआरसीपी द्वारा लाये जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव के साथ खड़े हो सकते हैं? यह सवाल राजनैतिक गलियारे मंे चर्चा बना हुआ है।
आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल येदुगिरी संदति राजशेखर रेड्डी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता विपक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने,सत्ताधारी दल तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू को चुनौती दी है।
रेड्डी ने कहा है कि नायडू पूरी तरह से TDP को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से बाहर कर लें। रेड्डी ने कहा कि TDP को NDA से बाहर आ जाना चाहिए और YSRCP की ओर से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करे। रेड्डी ने कहा कि 6 अप्रैल को TDP के सांसद हमारे साथ इस्तीफा दें।
गौरतलब है कि YSRCP पहले ही यह ऐलान कर चुकी है कि अगर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया तो उसके सभी 6 सांसद, बजट सत्र के दूसरे चरण के आखिरी दिन 6 अप्रैल को इस्तीफा दे देंगे। वहीं YSRCP 21 मार्च को सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
