नई दिल्ली 12 सितम्बरः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आयकर विभाग का शिकंजा कस गया है। आईटी ने लालू की 156 करोड़ की संपति कुर्क करने के आदेश दिये हैं।
आयकर विभाग के इस अंतरिम आदेश के बाद लालू की करीब 156 करोड़ की संपित कुर्क कर ली जाएगी। यानि लालू एक बार फिर से वही आ जाएंगे, जहां से उन्होने अपनी जिन्दगी की शुरूआत की थी। समय का चक्र लालू को घेरते हुये लीलने को तैयार है।
लालू के पटना स्थित राजधानी में करीब 9 प्लॉट हैं। इसमे एक मे मॉल बन रहा, जिसके कारण सारा विवाद खड़ा हुआ। गौरतलब है कि 29 अगस्त को आयकर विभाग ने लालू के परिजनो को बुलाकर पूछताछ की थी।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने 19 जून को दिल्ली से पटना, दानापुर तक लालू यादव, मीसा भारती, शैलेश कुमार, तेजस्वी ,राबड़ी देवी और उनकी दो पुत्रियों से जुड़ी एक दर्जन संपत्ति अस्थाई रुप से अटैच की थी। अब आयकर विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के आधार पर लालू प्रसाद यादव की 156 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क की जाएगी।