अगरतला 6 मार्चः त्रिपुरा मे कमल खिलने के साथ ही हिंसा का दौर शुरू हो गया। बीजेपी और वाम समर्थकांे के बीच हुयी झड़प के बाद तनाव पसर गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से बात की है। हिंसा कर रहे लोगो ने लेनिन की मूर्ति को जमींदोज कर दिया।
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राज्य से तोड़फोड़ और मारपीट के बाद अब वामपंथी स्मारकों को तोड़ने की खबर आ रही है.
आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न में बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया. साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कैडर नाराज हैं.