Headlines

दक्षिण अफ़्रीका: जोहानिसबर्ग की पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 50 से ज़्यादा लोगों की मौत की आशंका

दिल्ली। *दक्षिण अफ़्रीका: जोहानिसबर्ग की पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 50 से ज़्यादा लोगों की मौत की आशंका

*कलेक्टर बंगला में देर रात पहुंचा अजगर सर्प प्रहरियों ने किया सुरक्षित किया रेस्क्यू*

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे) कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के शासकीय बंगला में बुधवार की देर रात एक 6 फीट के लगभग लंबा अजगर सांप बंगले के दरवाजे की पास पगरा में शायद आराम से आवेदन लेकर बैठा रहा जिसे बंगला के कर्मचारी यादवेन्द वर्मा द्वारा बंगले के चारों ओर देर रात नजर रखने के उद्देश्य देखने-घूमने दौरान अचानक अजगर को पगरा में आराम से बैठे दिखने पर कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुए तत्काल सर्प प्रहरियों को सूचित किया गया जिस पर सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल अपने दो सहयोगी हीरालाल कोल एवं लल्लूलाल कोल के साथ तत्काल कलेक्टर बंगला पहुंचकर दरवाजे के पास पगरा में बैठा 6 फीट के लगभग लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गए,अजगर के निरंतर लगभग एक घंटे तक बंगले के दरवाजे के पास पगरा में बैठकर आराम करते देखने पर ऐसा महसूस हो रहा था कि वह अपनी किसी बड़ी समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर महोदय के बंगले में आवेदन लेकर कलेक्टर से मिलने का इंतजार कर रहा था इसके लगभग एक माह पूर्व अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार की बंगले में भी एक 4 फीट लंबा अजगर के प्रवेश कर बैठे होने पर सर्प प्रहरियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा रहा है।
ज्ञातव्य है कि सोननदी से लगा यह क्षेत्र सदियों से भारी वन क्षेत्र का रहा है जहां विभिन्न तरह के वन्यप्राणियों के साथ सांपो के भी बहुत मात्रा में रहवास क्षेत्र रहा है धीरे-धीरे भवनो के बनने के कारण रहवास क्षेत्र उजड़ने पर विभिन्न प्रजाति के सांप आहार की तलास मे देर रात विचरण करते हुए बाहर निकल रहे हैं।

मस्क ने अब (X) ट्विटर पर लाइक बटन के डिजाइन को बदल दिया है। पहले लाइक बटन का डिजाइन दिल था और रंग लाल, अब यह X बन गया है और रंग काला कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *