दबाओ कोई भी बटन, वोट पा रही बीजेपी!

कानपुर 22 नवबंरः निकाय चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग मे  कानपुर मे  कुछ लोगो  ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीन का कोई भी बटन दबाने पर भाजपा के खाने की बत्ती जल रही है।

कानपुर मे  चकेरी क्षेत्र मे  वार्ड क्रमांक-58 मे  मतदाताओ  ने आरोप लगाया कि भाजपा के खाने की बत्ती जल उठती है।

मतदाताओ  का कहना है कि वो चाहे सपा, बसपा या कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने के लिये बटन दबा रहे, वोट सीधा भाजपा को जारहा।

मतदाताओ  के आरोप के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। मतदाताओ  का कहना है कि यह आम आदमी के साथ धोखा है।

कानपुर के अतिसंवेदनशील रावतपुर इलाके के रामलला स्कूल में दो ईवीएम मशीनें खराब होने से मतदाताओं में भारी गुस्सा दिखाई दिया और उन्होंने प्रशासन से इसकी शिकायत की।

क्षेत्र के थाना कल्याणपुर के इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने मतदाताओं को गालियां तक बकीं। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की, डीएम ने बताया कि शहर में सभी मतदान स्थल पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद हैं। ईवीएम खराब होने पर बैकअप व्यवस्था की गई है।
 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *