दशहरा उत्सव पर मुख्य अतिथि होंगे दुबई राजघराने से डॉ० बू अब्दुल्ला
झाँसी। कहा जाता है जब व्यक्ति में लगन हो और कार्य को निष्ठा के साथ किया जाये तो कुछ भी असंभव नहीं, ऐसा ही एक असंभव के समान कार्य करके दिखाया जनपद के समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने। झाँसी के क्राफ्ट मेला मैदान में प्रत्येक वर्ष बुंदेलखंड दशहरा कमेटी द्वारा रामलीला मंचन और रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें जनपद और आसपास के क्षेत्र से अतिथिगण और दर्शक उपस्थित होते हैं। इस वर्ष आयोजन को और अधिक रोमांचक और भव्य रूप देने का दायित्व कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन ने समाजसेवी डॉ० संदीप को सौंपा, कमेटी के अध्यक्ष द्वारा दुबई के राजघराने से किसी नामचीन चेहरे को दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की बात रखी गई। डॉ० संदीप अशोक जैन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पितृ आज्ञा तुल्य मानकर दुबई के लिए निकल पड़े। जहां उन्होंने बू अब्दुल्ला ग्रुप के अध्यक्ष डॉ० बू अब्दुल्ला (याकूब मूसा) से 12 अक्टूबर को दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आगमन का प्रस्ताव रखा, साथ ही कई राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। आपको बता दें याकूब मूसा बू अब्दुल्ला ग्रुप के अध्यक्ष है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 270 से अधिक व्यापारिक संस्थाओं को संचालित करते हैं। बू अब्दुल्ला को मानवीय सेवाओं के लिए “गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” और “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड” में स्थान दिया गया है। दुबई में राम मंदिर निर्माण और गुरुद्वारा निर्माण में बू अब्दुल्ला का अहम योगदान रहा है वह दुबई में धर्मगुरु रामभद्राचार्य, पंडित धीरेंद्र शास्त्री सहित सनातन धर्म के कई धर्मगुरु और विचारकों को भी आमंत्रित कर चुके हैं। बू अब्दुल्ला बॉलीवुड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काफी रुचि रखते हैं। डॉ० संदीप के प्रस्ताव पर बू अब्दुल्ला ने एक मित्र के रूप में झाँसी आगमन की लिखित रूप से सहमति जताई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के किसी जनप्रतिनिधि के आगमन पर कार्यक्रम में विशेष तैयारी की जा रही हैं, जिस हेतु बुंदेलखंड दशहरा कमेटी समय-समय पर बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं।