दानवों का संहार करने मां समय समय पर अवतरित होती है: डॉ० संदीप सरावगी रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झांसी। नवदुर्गा के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर पंडाल सजे हुए हैं, प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण मां दुर्गा की आरती एवं पूजन करने के लिए पंडाल में आते हैं इसी क्रम में ध्यानचंद स्टेडियम के सामने जय मां भवानी समिति प्रतिवर्ष मन्नत वाली माता के नाम से मां दुर्गा को पंडाल में विराजमान कराती आ रही हैं, झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष एवं पंडाल के मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी का समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने तिलक कर स्वागत किया। स्वागत पश्चात डॉ० संदीप ने मां दुर्गा की विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इसके पश्चात सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में डॉक्टर संदीप सरावगी ने मां दुर्गा की आरती उतारी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉक्टर संदीप ने मां दुर्गा से जगत कल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान जय माता की उद्घोषों से गुंज उठा पंडाल। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि जगत को जनने वाली मां हैं जब जब संसार में दानवों ने प्राणियों एवं जीवों के साथ अत्याचार किया। तब तब मां को कभी काली तो कभी दुर्गा के स्वरूप में आकर दुष्टों का संहार किया। इसलिए मनुष्यों को सदैव मां का आदर करना चाहिए। आपस में प्रेम एवं जीवो पर दया करनी चाहिए। इस अवसर पर पंडाल में संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, महेश अग्रवाल (बल्ले), जीतू देवानंद सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *