नई दिल्ली 23 मार्च। लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल सीट से मैदान में उतारा जाएगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इसकी पुष्टि की है ।आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर प्रदेश की राजनीति काफी गर्म है।
कुछ दिन पहले ही कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह से कठिन सीट पर चुनाव लड़ने को कहा था । ऐसी भी चर्चा थी कि दिग्विजय सिंह को इंदौर से मैदान में उतारा जा सकता है। अब उन्हें भोपाल से टिकट दिया जा रहा है।
इसके अलावा कांग्रेसी के युवा नेता जितिन प्रसाद को भी पार्टी ने मना लिया है जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
वह भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ मुकाबले में होंगे । सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने जितेन को लखनऊ सीट से लड़ने के लिए राजी कर लिया है । पहले ऐसी खबर थी कि वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।