नैना
नई दिल्ली 16 अक्टूबर दिल्ली में एक वीडियो लेकर हंगामा मचा हुआ है इस वीडियो में दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में पूर्व बसपा सांसद का बेटा सरेआम एक लड़की को धमका रहा है।
बताया जा रहा है कि बंदूक हाथ में लिए इस व्यक्ति का नाम आशीष पांडे है बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे का पुत्र आशीष लखनऊ का निवासी बताया जा रहा है। उसका गोमतीनगर और हजरतगंज हैं मकान है जानकारी के अनुसार आशीष का शराब और रियल स्टेट का कारोबार है
पुलिस के अनुसार होटल के मैनेजर द्वारा 13 अक्टूबर की रात को यह मामला सामने आया पुलिस ने ऑफिस के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार आशीष जिस कपल को डरा रहा है उसके साथ महिला वह बाथरूम गई थी ।आशीष नशे की हालत में लेडीस बाथरूम में घुस गया इस बात का लड़की ने विरोध किया।
इसी बात को लेकर आशीष ने पिस्टल लहरा दी। पुलिस के अनुसार आशीष अभी भागा हुआ है और उसकी लखनऊ और दिल्ली में में तलाश की जा रही है।