दिल्ली: जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री अतिशी धरने में शामिल हुईं।
वे राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर 21 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। AAP का आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है।
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…कांग्रेस आज इतरा रही है जिन्हें 100 से भी कम सीटें मिली हैं। इस देश में 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया है और भाजपा को इसमें से 23.59 फीसदी और कांग्रेस 13 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। हमारी NDA को 40 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं… दुनिया के दूसरे देशों के राजनयिकों ने भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को सहारा है और प्रशंसा की है…”
औरैया- क्षेत्राधिकारी ने रात्रि में निकलकर हाईवे किनारे संचालित हो रहे होटल/ढाबा मारा छापा,क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेता में मचा हड़कंप। छापेमारी में कई ढाबों पर शराब हुई बरामद। क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह व एसओजी टीम ने मारा संयुक्त छापा। कई अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने की कार्यवाही। सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
पुणे: वकाड पुलिस स्टेशन के PI रवि किरण नाले कल एक महिला थाने पहुंची थी, महिला का उसके पति के साथ पारिवारिक विवाद है जिसे लेकर तलाक की याचिका डाली गई है। इसे लेकर ही महिला को कुछ कागज़ात पर दस्तखत करवाने के लिए जबरदस्ती ले जाया जा रहा था। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।”
