दिल्ली: दो गुटों में लड़ाई, जमकर चली गोलियां, 2 महिलाओ की मौत

अंबेडकर बस्ती इलाके में दो महिलाओं पिंकी और ज्योति की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को मुख्य शूटर माना जा रहा है: डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी, दिल्ली

आपको बताते चलें कि दिल्ली के आर.के. पुरम थाना क्षेत्र के अंबेडकर बस्ती इलाके में अज्ञात हमलावरों ने आज दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी।मृतकों की पहचान पिंकी (30) और ज्योति (29) के रूप में हुई है। हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई के लिए आए थे। प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन का मामला लग रहा है। IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है: मनोज सी, DCP साउथ वेस्ट, दिल्ली

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हीट स्ट्रोक के कारण एक यातायात उप निरीक्षक विनोद सोनकर की मृत्यु हो गई।
ज़िला अस्पताल के CMS सी.बी.एन. त्रिपाठी ने बताया, “वो ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश हो गए। उनका जरूरी उपचार किया गया मगर 3 घंटे के बाद उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु का कारण हीट स्ट्रोक है।

लखनऊ में गोमतीनगर स्थित सहारा अस्पताल में मरीज़ की मौत पर हंगामा*,बाराबंकी निवासी व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा,अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया,शव देने के बदले पैसे की मांग का आरोप लगा,12 जून को हार्ट की सर्जरी को लेकर हुए थे भर्ती,ऑपरेशन के लिए जमा कर चुके हैं 3.10 लाख,डेडबॉडी देने के बदले 2.65 लाख मांगने का आरोप,लापरवाही के चलते रिव्यू लेटर ना देने का आरोप,रिव्यू लेटर समय से मिलने पर आ जाता CM फण्ड से पैसा,CM फण्ड के ज़रिये चल रही थी शिव बरन की सर्जरी,रात से परेशान परिजनों को अब तक नहीं मिला शव, थाना विभूतिखंड अंतर्गत के हनीमैन चौराहे विराजखंड गोमतीनगर के पास स्थित है अस्पताल

शामली से खबर आ रही है पूर्व जिला पंचायत सदस्य को आजीवन कारावास सजा हुई , 2019 में मां-बेटे की गला घोटकर की थी हत्या , हत्या के बाद दोनों शव बोरे में बंद कर फेंके थे,जिला सत्र न्यायाधीश ने उम्रकैद की सजा सुनाई, कोर्ट ने आरोपी पर 15000 का जुर्माना लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *