दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, ‘हम लोगों का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों को जोड़ना है’

दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, ‘हम लोगों का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों को जोड़ना है’*

25 जनवरी तक 1 करोड़ लोगों को जोड़ना है-नड्डा, विपक्ष घबराई हुई है की मुद्दा क्या उठाएं-नड्डा, पीएम मोदी ने सबके साथ की बात की-जेपी नड्डा, विपक्ष सबको बांटने का काम करती है-जेपी नड्डा, कांग्रेस के लोग स्वच्छता अभियान पर हंसे थे-नड्डा, वर्चुअल एलाइंस वर्चुअल मीटिंग ही करेगा-जेपी नड्डा, पीएम मोदी का एजेंडा विकसित भारत है-जेपी नड्डा, अखिलेश यादव को सिर्फ डिंपल यादव की चिंता है, चाचा को जहां जाना है जाएं-जेपी नड्डा, लालू यादव को राबड़ी की चिंता है-जेपी नड्डा, राबड़ी को तेजस्वी की चिंता है-जेपी नड्डा, तेजस्वी को तेज प्रताप की चिंता है-जेपी नड्डा, सीबीआई और ED में फंसे हैं-जेपी नड्डा, सब को तारीख पर जाना पड़ता है-जेपी नड्डा, भ्रष्टाचार करो तुम और गाली दो ED को-जेपी नड्डा, स्टालिन को सनातन से डर लगता है-जेपी नड्डा, ममता राज में साधुओं की पिटाई हो गई-जेपी नड्डा, भगवा कलर से क्या तकलीफ है-जेपी नड्डा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *