नई दिल्ली 13 सितंबर। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजों को गुरुवार की सुबह छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पूरे दिन के लिए रोक दिया गया है। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए वोटों की गिनती शुर हो पाई थी कि दो गुटों के बीच झड़प हो गई । इसके बाद मतगणना को पूरे दिन के लिए रोक दिया गया है।
छह राउंड की मतगणना होने तक अध्यक्ष और सचिव पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार आगे चल रहे थे, तो उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे थे।
NSUI की ओर से अध्यक्ष पद पर सन्नी चिल्लर, सचिव पद पर आकाश आगे चल रहे हैं. उपाध्यक्ष पद पर ABVP के शक्ति, ज्वाइंट सेकेट्ररी पद पर ज्योति आगे चल रही हैं.
इस चुनाव में एनएसयूआई ने जहां उत्कृष्टता संस्थान का दर्जा दिलाए जाने और ₹10 की थाली देने का वादा किया है तो वहीं abvp की ओर से छात्र संघ के बजट का 50 विधि महिलाओं के लिए खर्च करने का वादा किया गया है.
- What Is Hot News
- आईटी
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- बाजार
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजनीति
- शिक्षा
- हरियाणा
- हिमाचल