Headlines

दिल्ली- लोकसभा में महिला आरक्षण पर बिल पेश

दिल्ली- राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन,ये सदन देश को दिशा देने का काम करे-पीएम,आज का दिन यादगार और ऐतिहासिक-पीएम,हमें सोचने की सीमाओं से आगे बढ़ना पड़ेगा-PM,’नई संसद सिर्फ बिल्डिंग नहीं,नई शुरुआत का प्रतीक’,राज्यसभा बौद्धिकता का केंद्र है- पीएम मोदी.

दिल्ली- लोकसभा में बोले अधीर रंजन चौधरी, इंडिया भारत में कोई अंतर नहीं- अधीर रंजन चौधरी, इंडिया-भारत में दरार पैदा करने की कोशिश- अधीर रंजन, कांग्रेस हमेशा महिला आरक्षण बिल चाहती थी- अधीर रंजन, कांग्रेस हमेशा महिला आरक्षण बिल चाहती थी- अधीर रंजन, राजीव गांधी महिला आरक्षण बिल लाए थे- अधीर रंजन.

दिल्ली- लोकसभा में महिला आरक्षण पर बिल पेश, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पेश किया बिल, महिला आरक्षण पर नारी शक्ति वंदन अधिनियम, लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम, 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी- मेघवाल, दिल्ली में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित- मेघवाल, ‘दिल्ली विधानसभा में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित’, महिला आरक्षण की अवधि 15 साल होगी – मेघवाल, विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण- मेघवाल, लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा- मेघवाल, ‘लोकसभा की 181 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी’, 15 साल बाद पुनर्विचार किया जा सकेगा – मेघवाल, लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 181 होगी- मेघवाल, लोकसभा में फिलहाल 82 महिला सांसद हैं – मेघवाल.

➡दिल्ली- महिला आरक्षण पर सांसद डिंपल यादव की बयान, महिला आरक्षण बिल का मैं समर्थन करती हूं-डिम्पल, ‘आखिरी पंक्ति में खड़ी महिला को हक मिलना चाहिए’, OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले- डिम्पल यादव, 9 साल पूरे होने के बाद सरकार ये बिल लाई-डिम्पल, बीजेपी सरकार की मंशा ठीक नहीं है-डिम्पल यादव, महिला आरक्षण बिल ये पहले ला सकते थे- डिम्पल, ये इसे आखिरी साल में ला रहे हैं, जब चुनाव हैं-डिम्पल, सपा ने हमेशा इसका समर्थन किया है- डिम्पल.

➡लखनऊ- मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का बयान ,हर एक गरीब के सिर पर छत होनी चाहिए-मंत्री,हमारी सरकार दिव्यांगों का ख्याल रखती है- मंत्री,लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया है-मंत्री,’सपा को महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए’,महिला आरक्षण बिल बहुत ही बेहतर बिल है-विजय लक्ष्मी.

➡लखनऊ- महिला आरक्षण पर सपा अध्यक्ष ने किया ट्वीट, लैंगिक,सामाजिक न्याय का संतुलन होना चाहिए-अखिलेश, ‘पिछड़े, दलित महिलाओं का आरक्षण प्रतिशत स्पष्ट हो’, ‘अल्पसंख्यक,आदिवासी महिलाओं का आरक्षण % स्पष्ट हो’.

➡उन्नाव- उन्नाव में शिक्षा विभाग में कर्मचारी बने गुंडे, NAT का पेपर लेने गए शिक्षक से संविदाकर्मी ने की मारपीट, बीआरसी औरास पर तैनात है संविदाकर्मी परिमल मिश्रा, पेपर मांगने पर गालीगलौज करते हुए मारी पानी की बोतल, मौजूद लोगों ने संविदाकर्मी को पकड़कर शिक्षक को बचाया, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की ने दी धमकी, औरास खंड शिक्षा कार्यालय का मामला.

➡बहराइच – पति की हैवानियत का वीडियो आया सामने, हैवान पति ने सरेआम पत्नी को पीटा, बीच सड़क बालों से पकड़ घसीटता नज़र आया, बच्चों के आंसू देख भी नहीं पसीजा हैवान पति का दिल, मां को पीटता देख रोते बिलखते रहे बच्चे, बालों से घसीटकर तालाब में पति ने पत्नी को फेंका, दिनदहाड़े पत्नी को डुबाकर मारने की कोशिश की, पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, थाना हरदी क्षेत्र के बंजरिया गांव का है मामला.

➡मेरठ- आज़म खान के करीबी कॉलोनाइजर पर आरोप,कॉलोनाइजर पर प्लॉट कब्ज़ाने का आरोप,प्लॉट कब्ज़ा कर कॉलोनाइजर मांग रहा रंगदारी,BS पैलेस मंडप के मालिक कॉलोनाइजर पर आरोप,प्लॉट कब्ज़ा रंगदारी मांग रहा कॉलोनाइजर,’BS पैलेस मंडप भी बनाया गया अवैध तरीके से’ ,BS पैलेस मंडप पर कई बार लग चुकी है सील ,लोगों ने SSP ऑफिस पहुंच कॉलोनाइजर की शिकायत,थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का मामला.

➡कौशाम्बी- प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाकर दी जान,अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत,युवती के पास से मिला सुसाइड नोट,शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए थे अवैध संबंध,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस,सैनी थाना इलाके के सिराथू का मामला.

➡सीतापुर- दुकान के विवाद को लेकर बीजेपी नेत्री ने लगाई गुहार, बीजेपी नेत्री ने कमिश्नर से लगाई गुहार, कमिश्नर के पैरों में गिरकर महिला नेत्री ने मांगा न्याय , डीएम ने बीजेपी नेत्री को उठाकर सुनी फरियाद, जनता दर्शन करने पहुंची थी सीतापुर कलेक्ट्रेट , बीजेपी नेत्री ममता डोडेजा हैं बीजेपी नगर 2 की नगर अध्यक्ष, कमिश्नर के गाड़ी से उतरते ही महिला नेत्री पैरों में गिरी.

➡कौशाम्बी- नौकरी के नाम फतेहपुर के युवक से लाखों की ठगी, बिजली विभाग में ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर ठगी, पैसा लेकर ठगों ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर युवक पहुंचा पॉवर हाउस, पॉवर हाउस पहुंचने पर फर्जी नियुक्ति पत्र का खुलासा, पीड़ित युवक ने सीओ सिराथू को दी मामले में तहरीर, कौशाम्बी के सैनी कोतवाली इलाके का मामला.

➡मुरादाबाद – धारदार हथियार से छात्रा पर हमला, बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने किया हमला, बदमाशों के हमले में छात्रा हुई घायल, छात्रा के सिर और गर्दन पर लगी गंभीर चोट, साइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी छात्रा, देहात के कांठ थाना क्षेत्र की है घटना.

➡मेरठ- बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला, बेटी की शादी के लिए रखे गहने नगदी ले गए चोर, जल्द बरामदगी की मांग को लेकर पीड़िता पहुंची SSP ऑफिस, घटना के 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SSP ने महिला को जल्द खुलासे का दिया आश्वासन, थाना कंकरखेडा पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप.

➡बस्ती- जिला पंचायत अध्यक्ष को छुड़ाने में श्रीराम का नारा बना ढाल , जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रधानों ने बनाया था बंधक, सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम विनोद कुमार पांडेय, लोगों को समझा बुझाकर कराया शांत, खुलवाया ताला, प्रधान संघ के नेतृव में ब्लॉक के प्रधानों ने खोला था मोर्चा, बीडीओ के खिलाफ प्रधानों ने की नारेबाजी, बस्ती जिले के सदर ब्लॉक का पूरा मामला.

➡बांदा- विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, कागजी कोरम पूरा किए बिना दिए विद्युत मीटर, बिना विद्युत लाइन के ही कर दिए विद्युत कनेक्शन, उपभोक्ताओं को बिल भेज रहा विद्युत विभाग, 2016 से उत्पीड़न का शिकार हो रहे गरीब ग्रामीण, पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम से पहुंचकर लगाई गुहार, बबेरू तहसील के ग्राम सभा पल्हरी का मामला.

➡लखीमपुर- होटल और स्कूल मालिक से रंगदारी का मामला,रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी,रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी थी,होटल मालिक से 20 लाख की मांगी थी रंगदारी,आरोपियों से एक मोबाइल और तमंचा बरामद किया,क्राइम ब्रांच और पलिया पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡हरदोई- ज्वैलरी शॉप,क्लीनिक और मकान में एक साथ चोरी,लाखों की ज्वैलरी,सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ,चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद ,पुलिस CCTV के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी,हरदोई के थाना मल्लावा क्षेत्र का है मामला.

➡फर्रुखाबाद – घर में युवती की लगी गोली हुई मौत, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , परिजन गोलीकांड की घटना को छुपाने में लगे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कायमगंज के पम्मी नगला का मामला.

➡बांदा- विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने,बिना विद्युत लाइन के कर दिए विद्युत कनेक्शन,कागजों में विद्युत मीटर आवंटित दिखाया गया,उपभोक्ताओं को बिल भेज रहा विद्युत विभाग,2016 से उत्पीड़न का शिकार हो रहे गरीब ग्रामीण,पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम से पहुंचकर लगाई गुहार,बबेरू तहसील के ग्राम सभा पल्हरी का मामला.

➡मथुरा – एमवीडीए ओएसडी प्रसून द्विवेदी के निर्देशन में कार्रवाई,अवैध रूप से विकसित की जा रही भूमि पर चला बुलडोजर,अवैध रूप से प्लाटिंग काटने का कार्य किया जा रहा था,प्रसून द्विवेदी के निर्देशन में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई,प्लाटिंग कर जनता को गुमराह कर बेचे जा रहे थे प्लॉट,मौजा आझई रोड पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी.

➡मेरठ- वाशिंग मशीन, फ्रिज के गोदाम में चोरी की वारदात,23 लाख रुपए का कॉपर चुरा ले गए शातिर चोर ,पिकअप गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे आधा दर्जन चोर,पिकअप गाड़ी में भरकर 23 लाख का कॉपर ले गए चोर,चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,थाना लोहिया नगर क्षेत्र के गुर्जर चौक का मामला.

➡गाज़ियाबाद- हिंडन नदी में डूबे 1 बच्चे का शव निकाला गया,बच्चे का शव एनडीआरएफ ने खोज निकाला,कल हिंडन नदी में नहाने गए 2 बच्चे डूब गए थे,कल से परिजन कई बार सड़क जाम कर चुके हैं.

————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *