*दिल्ली शराब घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक बरकरार रखी है।*
कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब दिल्ली के सीएम तिहाड़ जेल से आज रिहा नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने कल केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में नियमित जमानत दी थी। इस फैसले के खिलाफ ईडी ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी।
हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर कुमार जैन और जस्टिस रविंदर डुडेजा की पीठ ने कहा कि वो अगले कुछ दिन में फैसला देंगे। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमानत के आदेश के खिलाफ अपील की है। हाईकोर्ट ने कहा फिलहाल जमानत आर्डर के अमल पर रोक रहेगा। हाईकोर्ट आदेश पारित करेगा। अगले 2-3 दिन में जारी हो आदेश।