झांसीः ना जाने किन हालात मे एक युवक मौत के दामन को थाम बैठा। उसने पेड़ से लटकर अपनी जान देदी।
मामला ललितपुर जिला के नाराहट थाना क्षेत्र के डोगरीकला गांव का है। बताया जाता है कि गांव मे रहने वाले संतोष का शव गांव वलो ने पेड़ से लटका देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
संतोष ने फांसी क्यो लगायी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। गांव वालो को जब संतोष की मौत की खबर लगी, तो सभी सन्न रह गये।
डोंगराकलां गांव निवासी 20 वर्षीय संतोष पुत्र कल्यान कुशवाहा का शव सुबह ग्रामीणों ने कारसदेव मंदिर के पास स्थित नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका देखा। यह खबर गांव में सनसनी की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू कर दी है।