उत्तर प्रदेश के औरैया में बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुँचा दूल्हा जब 20-20 रुपए के नोट नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पंचायत बैठी और आपसी समझौते के तहत बारात बिना दुल्हन लिए वापस लौटी।
*सुलतानपुर:*
*धड़ल्ले से हो रहा है हरे पेड़ो का कटान*
*हरे भरे आम के पेड़ को बनाया है जा रहा है निशाना-खुलेआम काटे जा रहे है आम के हरे पेड़।*
*सूत्रों के मुताबिक वन विभाग और स्थानीय थाने की पुलिस के मिलीभगत से दिया जा रहा है इस कारनामे को अंजाम*
लंभुआ कोतवाली के सखौली कला गांव का है मामला।सूत्र के अनुसार आम के अलावा अभी दो पेड़ महुआ भी काटने के फिराक में हैं लकड़ी के कारोबारी। जहां सरकार हरियाली पर अभियान चलाकर वृक्षारोपण करवाती है वही क्षेत्र में लकड़ी के कारोबारी खुलेआम चलवाते हैं आरा ।