लखनउ 28 अप्रैलः यूपी बोर्ड की कक्षा 10 व 12वीं का रिजल्ट कल घोषित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कक्षा दस का रिजल्ट 1.30 बजे, तो कक्षा 12वीं का रिजल्ट करीब 12.30बजे जारी होगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) का 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल जारी कर दिया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिपोर्ट्स का अनुसार 12वीं कक्षा का रिजल्ट करीब 12:30 जारी किया जाएगा, वहीं 10वीं कक्षा का रिजल्ट 1.30 बजे जारी कर दिया जाएगा.
बता दें, यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में लगभग 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.