नई दिल्ली 22 सितम्बरः इन दिनो सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल बिग बॉस के सीजन 11 का नया लुक जारी हुआ है। यह तस्वीर जारी होने के बाद लोगो मे सीरियल के प्रसारण की तिथि का इंतजार और तेज हो गया है।
अभिनेत्रा सलमान खान द्वारा एंकरिंग होने वाला यह शो दूसरे शो के मुकाबले अधिक टीआरपी पाता है। हालांकि अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति इसे सीधे टक्कर देता है।
बिग बॉस-11 की यह कथित तस्वीर टिवटर पेज पर शेयर की गयी है। इसमे बताया गया है कि बिग बॉस के दो हाउस है।
बताया जा रहा है कि इस बार घर मे अंडरग्राउंड जेल भी बनाया गया है। यह शो अगले महीने की एक तारीख से प्रसारित होगा। जानकारांे का कहना है कि यदि यह तस्वीर सही है, तो भाग लेने वालांे को तीन माह तक इसी घर मे रहना होगा।
जानकार बताते है कि इस बार शो को आकर्षित बनाने के लिये कुछ अलग टॉस्क किये जाएंगे। इसमे प्यार की लुकाछिपी भी शामिल है।