देखिये-लड़के की लड़के से शादी, कैसे रची मेहदी

नई दिल्ली 14 जनवरीः हिन्दुस्तान मे भी गे शादी का चलन बढ़ने लगा है। महाराष्ट के यवतमाल मे रहने वाले लड़के ने वियतनाम के लड़के से शादी की है।

इस शादी की खासियत यह है कि इसमे बाकायदा मेहदी रची लगायी गयी। वरमाला डाली गयी।

पिछले साल अक्टूबर मे आन लाइन डेटिंग वेबसाइट के जरिये यह शादी हुयी।एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि नाम के इस युवक ने  जिस लड़के से शादी करना चाही, उसके लिये अपने पिता को मना लिया, लेकिन मां नहीं मानी। बाद मे वो भी मान गयी थी।

आपको बता दें कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते कहा था कि समलैंगिकों के संबंध अपराध के दायरे से बाहर किए जाए या नहीं, इसको लेकर कोर्ट फिर से विचार करेगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ही दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को पलट किया था और धारा 377 के तहत गे सेक्स को अपराध करार दिया था. इसलिए फिलहाल भारत में गे सेक्स अपराध है.

नागपुर के 150 किलोमीटर दूर यवतमाल में रस्मो रिवाज के साथ ये शादी हुई है. हृषि ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *