नई दिल्ली 2 जनवरी राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल पर चर्चा होने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल को लेकर जवाब दिया।। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए राफेल जरूरी था और इसकी खरीद प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हुई है।
जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर लेना चाहिए इसके बाद भी वो कोई बयानबाजी करें।
चर्चा के दौरान दिवस की ओर से सदन में कागज के जहाज उड़ाये जाने पर स्पीकर ने कड़ी आपत्ति जताई।
जेटली कहा कि 3 घोटाले में एक ही परिवार नाम आया है। जेटली ने कहा कि इस परिवार को केवल पैसों की समझ है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार कोई फैसला ही नहीं ले पाती थी।
राज्यसभा में पूरे समय हंगामा होता रहा और विपक्ष की ओर से नारेबाजी की जाती रही । हंगामा होने पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कार्रवाई को 3:30 बजे तक स्थगित कर दिया।