नई दिल्ली 9 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीन की दो दिवसीय यात्रा पर चिंगदाओ पहुंच गए हैं। मोदी सिंघई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और पाकिस्तान में पनप रही आतंकवाद को लेकर अपनी बात रखेंगे ।
चीन यात्रा पर मोदी का कार्यक्रम इस प्रकार है -9 जून को सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सेक्रेट्री जनरल राशिद अलीमोव से वार्ता करेंगे. इसके बाद वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल देशों के प्रतिनिधियों जिसमें चीन के शी जिनपिंग, उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे. हालांकि पाकिस्तान भी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सदस्य है, लेकिन उसके साथ द्विपक्षीय बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है.
इसलिए नहीं होगी द्विपक्षीय वार्ता
मोदी शी जिनपिंग द्वारा दिए जाने वाले शाही डिनर का भी हिस्सा बनेंगे. अप्रैल में वुहान में मिलने के बाद मोदी एक बार फिर शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बैठक इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि वहां जुलाई में आम चुनाव होने हैं और वहां अभी केयरटेकर सरकार है. शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन शिरकत कर रहे हैं.