दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो कांग्रेस प्रदेश में करेंगी आन्दोलन : अजय राय

———————-
झांसी। विगत दिनों वीरांगना महारानी लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड में मृतक तथा घायल बच्चों के परिजनों से मिलने तथा घटना स्थल का निरीक्षण करने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय एवं सांसद तनुज पुनिया झांसी पहुंचे।

इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आग बुझाने वाले सिलेंडर को भी देखा जिसकी एक्सपायरी डेट 2019 थी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार केवल स्वागत और सत्कार में लगी हुई है जबकि झांसी के मेडिकल कॉलेज में इतने बड़े अग्निकांड की जांच को अंजाम नहीं दिया जा रहा है। जिसमें अभी तक कुल 17 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। यह प्रशासन और खास तौर पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है ,क्योंकि शिशु वार्ड के अंदर मात्र 18 बेड की उपलब्धता थी जबकि 49 बच्चों को भर्ती किया गया था। जिस कारण से अग्निकांड हुआ। परंतु अधिकारियों की मिली भगत से मेडिकल कॉलेज में अंतिम तिथि समाप्त किए गए उपकरणों को प्रयोग में लाया जा रहा था और धन का बंदर बांट किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उक्त घटना की जांच नहीं हुई और दोषी व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद तनुज पुनिया ने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किये जाने की मांग की। उक्त हादसे के प्रति प्रशसान व शासन की संवेदनहीनता सामने आयी है।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक बृजेंद्र कुमार व्यास, पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राय, प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव अनुज मिश्रा, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अरविंद बबलू, नीता अग्रवाल, युवराज सिंह यादव, लोकेंद्र यादव, देवी सिंह कुशवाहा, हरबंस लाल, पंकज मिश्रा, देशराज रिछारिया, शैलेन्द्र वर्मा शीलू, सीताराम यादव, सरला भदोरिया, अमीर चंद आर्य आर्य, अखिलेश गुरुदेव, मुन्नी देवी अहिरवार, जगमोहन मिश्रा, चंद्र प्रकाश चौरसिया, प्रकाश कुशवाहा चेयरमैन प्रतिनिधि बड़ागांव, राजपाल सिंह बुंदेला, रोहित ठाकुर, अखलाक मकरानी, जगदीश आर्य, नीरज कुशवाहा, जीतू श्रीवास, मावूद चौधरी, नफीस मकरानी, हाफिज शाहनवाज, शाहरुख मंसूरी, आकाश, ठाकुर प्रदुम सिंह, गिरजा शंकर राय, रवि दुबे, अनिल रिछारिया, राजकुमार सेन, अशोक कंसोरिया, दिनेश वर्मा, उमाचरण वर्मा, राजकुमार फौजी, पार्वती चौधरी, अभिनव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *