कोलकाता 3 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज धरने पर बैठ गई । उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे को बचाने के लिए धरने पर बैठी है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है । उन्होंने कहा कि दोनों के इशारों पर ही सीबीआई काम कर रही है।
आज कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई टीम के पांच अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ।
इसके बाद से ममता बनर्जी मैदान में कूद पड़ी और उन्होंने पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव किया। ममता ने कहा कि राजीव कुमार एक अच्छे पुलिस अधिकारी हैं ।
उन्होंने मोदी और शाह को निशाने पर लिया। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल को निशाने पर ले रही मोदी सरकार की मंशा ठीक नहीं है बीजेपी चोर पार्टी है हम नहीं।
ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय देश में इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं।