दिल्ली की एक खूबसूरत शाम, 4 अगस्त 2018 को एक बार फिर गवाह बनी नटराज आर्ट्स द्वारा आयोजित उसके 86वें रंगारंग इवेंट “मिस/मिसेज ग्लैमर एंड मि. हंक इंटरनेशनल 2018” तथा “ग्रेट इंडियन अवार्ड 2018” की, जिसका आयोजन आर्या ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ कैलाश में किया गया था।
गरीब,दिव्यांग,और नेत्रहीनों के सहायतार्थ किया जाने वाला यह कार्यक्रम कई मायनों में उम्दा था।दिव्यांग अशोक जी ने न सिर्फ अपने नृत्य द्वारा लोगों का दिल जीता,अपितु किड्स शो में छोटे बच्चों की प्रस्तुति भी सराहनीय थी। “ग्रेट इंडियन अवार्ड” उन व्यक्तित्व को दिया जाता है, जिन्होंने अपने बलबूते पर देश भर में अपनी पहचान बनाई हो। इस बार जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख नाम हैं– पंकज जेसवानी ( अंतरराष्ट्रीय गायक), नीरज गुप्ता (बिजनेसमैन), लायन गुलफाम ( समाजसेवी), आर. के. बैरवा (अभिनेता), नृत्यश्री दीपक दत्ता ( क्लासिकल डांसर), राकेश रोशन ( मॉडल), अर्चना चौहान ( कुकरी एक्सपर्ट),-संदीप यादव (गायक), आराधना जाना ( अभिनेत्री), प्रशांत रोहतगी (बब्बू खलीफा) तथा जोगिंदर कौर (बीजेपी यूथ लीडर)। इस कार्यक्रम में नृत्यश्री दीपक दत्ता ने अपनी नृत्य प्रस्तुति भी दी।
मिस ग्लैमर इंटरनेशनल 2018 का ताज सजा मिस जया मीणा (उदयपुर) के सर। फर्स्ट रनरअप रही अनामिका (दिल्ली) और सेकंड रनरअप रही राधिका शर्मा (ग़ाज़ियाबाद)। मि. हंक इंटरनेशनल 2018 बने मि. खुशतार सिद्दीकी (सहारनपुर) और मि. दिनेश टेलर (उदयपुर), इन दोनों प्रतियोगियों में बराबर के कांटे की टक्कर थी। फर्स्ट रनरअप रहे शोऐब और सेकंड रनरअप रहे शाहिद। मिसेज ग्लैमर इंटरनेशनल 2018 से नवाजी गई मिसेज रचना (दिल्ली) और मिसेज शुभा गुलाटी (कानपुर), इन दो खूबसूरत मिसेजों के बीच भी जबरदस्त टक्कर थी, जिसका नतीजा टाई में हुआ। फर्स्ट रनरअप रही मिसेज नीति वर्मा (गाजियाबाद) और सेकंड रनरअप रही मिसेज रेणु।
विजेताओं का चयन करने के लिए जजेस पैनल में शामिल थे– मिसेज कविता अरोड़ा (मॉडल), सार्थक चौधरी (मॉडल एवं अभिनेता), दीपक गंगवानी ( क्लासिकल डांसर), राकेश रोशन (मॉडल), पाल सर् (डीआईंडी फर्स्ट सीजन फेम)। मॉडल और मॉडल्स के ड्रेस की जिम्मेदारी संभाली थी फैशन डिज़ाइनर नेहा गुप्ता (सहारनपुर) और फैशन डिजाइनर इमरान राजपूत (मेरठ) ने, जिनके ड्रेसेस की डिजाइनिंग कमाल की थी। मॉडल-मॉडल्स की खूबसूरती को निखारने की कमान संभाली थी मेकअप आर्टिस्ट प्रीति चावला और बबिता गुप्ता ने,जिन्होंने अपने मेकअप से सबकी काया ही पलट दी।फोटोग्राफी का जिम्मा था जाने-माने फोटोग्राफर विकास पांढरी और विस्वजीत प्रधान के पास।
इस रंगारंग कार्यक्रम की उपस्थिति में चार चांद लग गए नटराज आर्ट्स के चेयरमैन श्री आर. के. जालान और वाईस चेयरमैन नीरज गुप्ता की उपस्थिति से।”गेस्ट ऑफ ओनर” से सम्मानित किए गए शख्सियतों में दवेश शर्मा ( फाउंडर सीईओ एवं एमडी बुक माय इवेंट), अमित गुप्ता (एमडी जेम्स माइंस), एस. के. गुप्ता (अवध सत्तू), हाजी कमरुद्दीन (एमडी सर्वोकन), तथा राकेश खुराना (लाजवाब बैंक्वेट हॉल)। मुख्य अतिथि में शामिल थे लोधी राकेश राजपूत (फ़िल्म अभिनेता) और अनुराग जैन (डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर एजे फिल्म्स)।विशेष आमंत्रण पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली प्रमुख हस्तियां रही– रुमिल कपूर (रुमिल आर्ट), जी. एल. तनेजा (एडवोकेट), राजेश चौहान (डीडी न्यूज़), रियाजुद्दीन शेख (सोशल वर्कर), बिंदु वधावन ( मिसेज ग्लैमर इंडिया 2017-2018), वी. के. शर्मा (डायरेक्टर यूवीए फिल्म्स), युवराज गुप्ता (टीवी अभिनेता), हेमा सक्सेना (सेक्रेट्री नटराज आर्ट), रिंकी डे (डायरेक्टर ऑफ ग्रीन पीकॉक टी, असम), प्रीति गुप्ता व नेहा गुप्ता, मेहरुद्दीन रंगरेज ( बीएसईएस ब्रांड अम्बेसडर),विनोद कुमार (होसीएरी टाइम्स) और वरुण कथूरिया (एमडी एवएन न्यूज़)।
कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति देनेवाले गायक कलाकार रहे- जीत कुमार, श्रवण, अभिषेक, बंटी, स्वीटी और पवन,जिन्होंने अपनी गायकी से समां बांधा।शो की एंकरिंग की एंकर संतोष टंडन ने,जो अपनी बेहतरीन एंकरिंग के लिए मशहूर है।शो के फैशन कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी थी कपिल आहूजा के कंधे पर। मीडिया कोऑर्डिनेटर का दायित्व संभाला था जानी-मानी पत्रकार और क्लासिकल डांसर दोयल बोस ने।इन्होंने कार्यक्रम में अपनी एक फ्रेंडली नृत्य प्रस्तुति भी दी।
मीडिया पार्टनर थे प्रिंट से –आज (हिंदी दैनिक), दिल्ली अप- टू- डेट, ट्रेंड न्यूज़, मार्किट संवाद, आफ्टर ब्रेक, टाइम्स न्यूज़, फ्रेंडली डायरी और बिहार ऑब्ज़र्वर। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कमान संभाली थी फोकस समाचार सेवन, एवन न्यूज़, डीडी दिव्य दिल्ली न्यूज़,लाइव इंडिया कॉम तथा मैत्रयी चैनल।
नटराज आर्ट्स के मैनेजमेंट टीम के सहयोगियों अजय सक्सेना, मंजूर खान, सलमान, गोपाल, अफसर,अबरार, विकी, हिमांशु, डी. के. मेहंदीरत्ता, जतिन, राहुल कुमार, आनंद भारद्वाज, जॉनी जी, आसिफ, आनंद गौतम, तनिका, भावना गुप्ता और दोयल बोस ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर नटराज आर्ट्स के फाउंडर और प्रेसिडेंट लकी कश्यप जी ने बताया कि उनका अगला इवेंट नवंबर में तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में होनेवाला है।जिसके लिए उन्हें सभी का सहयोग, दुआएं और आशीर्वाद चाहिए।
आर्टिकल लेखक—
दोयल बोस
नई दिल्ली।