धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सव
– गाय माता का पूजन कर मांगा विश्व शांति का आशीर्वाद
झांसी। इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन महोत्सव भव्यता से आयोजित हुआ। वेद मंत्रों के साथ भगवान गोवर्धन, श्री कृष्ण व राधा जी का अभिषेक, श्रृंगार कर महाभिषेक किया गया। इस अवसर पर गाय माता का पूजन किया।
गौ भक्त पियूष रावत ने गौ माता की महिमा बताइ। भगवान ने स्वयं अपने मुख से बोला है कलयुग में गौ माता की भक्ति ही बैकुंठ का मार्ग दिखा सकती है और बैकुंठ ले जा सकती है। गौ माता यदि किसी का भाग्य यदि बदल सकती है तो गौ माता ही एक ऐसी शक्ति है जो सबके भाग बदल सकती है और आओ हम सब मिलकर गौ सेवा करें गोपालन करें ! हम सभी गौ माता से विश्व शांति का आशीर्वाद मांगा। संकीर्तन उपरांत विशाल भंडारा हुआ। इस्कॉन मंदिर में सुबह मंगला आरती हुई। अभिषेक व श्रृंगार किया गया। मंदिर के ब्रह्मचारी व्रज जन रंजन दास प्रभु ने गोवर्धन महाराज की कथा सुनाई और बताया की किस प्रकार भगवान् की शिक्षाओं के पालन से हम अपने जीवन में शांति ला सकते है । छप्पन भोग पश्चात भव्य महाआरती की गयी। श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन किया। बधाई गीत गाए। इसके पश्चात विशाल भंडारा हुआ। मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस उत्सव का आनंद लिया । इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख सहयोगी पीयूष रावत , महेश सराफ,अशोक सेठ, मनीष नीखरा,मुकेश सिंघल,मुरली हेरवानी ,अशोक गुप्ता, अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पीएनबी,प्रियाता रावत, अलका सिंघल,दीप्ति वशिष्ठ,भक्त रोशन, भक्त विपिन, कन्हाई ठाकुर, सुन्दर मोहन , विजय साहू, दिलीप साहू , आदि उपस्थित रहे। संयोजक पीयूष रावत, दामोदर बंधू दास ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया