जम्मू 22 अगस्तः
ईद के मौके पर भी आतंकी अपनी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आए हैं. बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक ट्रेनी पुलिसवाले की गोली मार की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी कुलगाम के अवगाम गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ कर बाहर आ रहा था.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सुरक्षा कर्मी का नाम फयाज अहमद बताया जा रहा है. फयाज अहमद अभी तक स्पेशल पुलिस अफसर के तौर पर काम कर रहे थे, हाल ही में उन्हें प्रमोशन मिला था और वह कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात होने वाले थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस को शक है कि इस हमले के पीछे हिज्बुल मुजाहिद्दीन का हाथ हो सकता है.
बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों के लिए घर छुट्टियां मनाने आए थे. अहमद को गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हुई. मौत के कुछ देर बाद उनका जनाजा निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
श्रीनगर में फहराए पाकिस्तानी झंडे
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज इस मौके पर भी अपनी हरकत से बाज नहीं आए. श्रीनगर में बुधवार को ईद की नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने पाकिस्तान के नारे लगाये और झंडे लहराए. इस दौरान वहां पर मौजूद सुरक्षाबलों पर भी पत्थरबाजी भी की.