नवनीत राणा महाराष्ट्र की अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाई गई हैं।
लखनऊ- कुकरैल नदी में डूबा 12 वर्षीय किशोर, मौके पर स्थानीय पुलिस,गोताखोर मौजूद, करीब सुबह 11 बजे से गायब था किशोर, इंदिरा नगर के पिकनिक स्पॉट का मामला.
आगरा: महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका,तार से गला घोंटकर की गई महिला की हत्या,होली की दौज पर टीका करने आई थी महिला,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी ,मृतक महिला की नहीं हो सकी है शिनाख्त,आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र का मामला.
मैनपुरी: अनियंत्रित DCM टायर फटने से पेड़ से टकराई ,डीसीएम सवार सुभाष की मौत, सवारी घायल ,जिला अस्पताल में घायल का इलाज जारी ,गंभीर घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर ,थाना एलाऊ के ग्राम चौहानपुर के पास की घटना
बांदा- तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को रौंदा, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत, ट्रक छोड़ चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, गिरवां क्षेत्र के गिरवां चौराहे की घटना.
प्रतापगढ़: SBI लीलापुर के शाखा प्रबंधक ने किया करोड़ों का खेल ,FD ग्राहकों से KYC के बहाने हस्ताक्षर, अंगूठा लगवाए,FD के 10 करोड़ रुपए निकालने का प्रबंधक पर आरोप ,ग्राहकों का करोड़ों रुपया निकालने का प्रबंधक पर आरोप ,ग्राहकों के पास आने वाले मैसेज से शुरू हुई जानकारी ,ग्राहकों ने किया हंगामा,बैंककर्मियों से मारपीट का प्रयास ,पुलिस ने ग्राहकों को किसी तरह समझाकर कराया शांत