मेरठ 14 जनवरीः मेरठ के टीपी नगर मे आज एक नाले मंे बह रहे नोट को लूटने के लिये आज लोगो की भगदड़ मच गयी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सुबह-सुबह मेरठ के टी पी नगर इलाके में नए. पुराने 100 ओर 50 के साथ पुराने 500 के नोट बहते हुए देख राहगीर रुक गए ओर धीरे-धीरे भीड़ का नजारा दिखने लगा। हर कोई नाले की तरफ टकटकी लगाए देख रहा था। ये सब नाले में बह रहे नोटों को देखने ओर उनको निकालने में लगे हुए थे।