Headlines

नीट का रिजल्ट घोषित, कल्पना ने किया टॉप


नई दिल्ली 4 जून।माध्यमिक शिक्चा बोर्ड  ने नीट के नतीजे जारी कर दिए है।बताया जा रही था कि पहले रिजेलट 5 जून को जारी होगा। लेकिन बोर्ड ने आज है जारी के दिया

नतीजे से 13 लाख छत्रों का इनजार समाप्त हो गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं.

परीक्षा में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किए है और उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं. उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस साल ये होगी कट-ऑफ…

कट-ऑफ अनारक्षित: 50 पर्सेंटाइल (691-119)- 634,987 उम्मीदवार

ओबीसी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 54653 उम्मीदवार

एससी: 40 पर्सेंटाइल (118 -96)- 17209 उम्मीदवार

एसटी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 7446 उम्मीदवार

अनारक्षित (PH): 45 पर्सेंटाइल (118-107)- 205 उम्मीदवार

ओबीसी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 104 उम्मीदवार

एससी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 36 उम्मीदवार

एसटी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96) – 12 उम्मीदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *