झांसी। पूछ पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ोसी के घर के बाहर नीम के पेड़ से अधेड़ का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
पूछ थाना क्षेत्र के ग्राम धोरका निवासी 50 वर्षीय लखन कुशवाहा शराब पीने का आदी था।आज सुबह स्थानीय लोगों ने पड़ोस के घर के बाहर नीम के पेड़ से उसके शव को लटकते देखा।
इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लिया। मृतक ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि बताया जा रहा है कि वह कल शाम को घर से गांव में गया था फिर लौट कर वापस नही आया था।