नोएडा एयरपोर्ट बनेगा यूपी के विकास का प्रतीक, शीघ्र पूरे हो काम, सीएम

ग्रेटर नोएडा| नोएडा एयरपोर्ट यूपी के विकास का प्रतीक बनेगा| इसका निर्माण पूर्ण गुणवत्ता और सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाना चाहिए| एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे | ऐसे में शीघ्रता से यहां अधूरे काम पूरे कराए जाएं | शनिवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए|
हिंडन एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से आए मुख्यमंत्री ने नोएडा एयरपोर्ट का हेलीकॉप्टर पर सवार होकर जायजा लिया | उन्होंने हवाई पट्टी के अलावा टर्मिनल बिल्डिंग, एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया|
एयरपोर्ट परिसर में आने के बाद मुख्यमंत्री ने डोमेस्टिक टर्मिनल, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक प्रबंधन, पैसेंजर लाऊंज व दी बोर्डिंग गेट पर हुए कामों को देखा| निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बोर्ड रूम में नोएडा, ग्रीनो व यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और एयरपोर्ट निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *