ग्रेटर नोएडा में आज ग्रेनो में पकड़ी गई ड्रग्स MDMA की फैक्ट्री ,फैक्ट्री से 30 किलो 900 ग्राम ड्रग्स MDMA बरामद ,करोड़ो का रॉ मैटेरियल,बनाने के उपकरण बरामद,3 विदेशी नागरिकों को किया गया गिरफ्तार,16 मई को इसी मामले में पकड़े गए थे 9 विदेशी,ग्रेनो की मित्रा सोसाइटी में चला रहे थी नशे की फैक्ट्री,कोरियर के माध्यम से विदेश में सप्लाई कर रहे थे,मकान मालिक को नहीं थी विदेशी नागरिकों की सूचना,अरबो रुपए विदेशी खातों में करते थे ट्रांसफर ,बीटा 2 पुलिस और स्वाट टीम ने की गिरफ्तारी.
अपडेट हरदोई#–नहर में दंपति के छलांग लगाने का मामला,दूसरे दिन नहर में मिले दंपति के शव,500 मीटर की दूरी में मिले दोनों शव,शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,माधौगंज क्षेत्र के दौलत यारपुर में मिले शव.