झाँसी | बरुआसागर निवासी वसीम (45)उर्फ़ कल्लू के सर में पंचर बनाते समय रिंग लग गयी |इससे उसके सर में गहरी चोट आ गयी थी |उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गयी |
वसीम पंचर जोड़ने का काम करता था |उसकी दुकान कोतवाली के पंचवटी कॉलोनी के पास थी |यहां सरकारी गाड़िया उसके यहां बनती थी |परिजनों ने बताया की मंगलवार को वसीम एक पंचर गाड़ी का ट्यूब खोल रहा था |उसी दौरान अचानक टायर की रिंग उछलकर वसीम के सीधे सर में जे लगी |रिंग लगने से उसका सर फट गया |खून से लहूलुहान होकर वह ज़मीन पर गिर पड़ा |गंभीर रूप से उसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया |उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
पंचर बनाते समय मकेनिक के सर में लगी रिंग, मौत
