चंडीगढ़ 14 नवंबर पठानकोट में चार युवकों एक कार ड्राइवर से गन प्वाइंट के सहारे कार छीन ली और फरार हो गए। घटना पंजाब जम्मू बॉर्डर पर माधोपुर और सुजानपुर के बीच के रास्ते में हुई यहां पर पंजाब का सबसे बड़ा इंटरस्टेट नाका है।
बताया जाता है कि ड्राइवर राजकुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले । पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । किसी अनहोनी की आशंका से प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस को ड्राइवर ने बताया कि वह डोडा का रहने वाला है। चार युवकों ने उसकी सिल्वर कलर की इनोवा कार किराए पर ली थी। वह पंजाब से पठानकोट जाना चाहते थे। मैं उन्हें लेकर शाम को ही जम्मू से निकला था।
जब मैं पंजाब में प्रवेश के लिए पहुंच और टोल लेकर आगे निकल गए। जैसे ही माधोपुर के नजदीक पहुंचे युवकों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया और कार से नीचे उतर जाने को कहा। पहले तो उसने विरोध किया इस पर युवक बोले गोली मार देंगे। इसके बाद वो कार से नीचे उतर गया और चार में कार लेकर फरार हो गए।