लखनऊ. ठाकुरगंज के चोरघाटी इलाक़े में पति आनंद ने पत्नी संध्या की गला काट कर की हत्या पति फ़रार
पुलिस मौक़े पर.
➡लखनऊ- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान,4 राज्यों ने चुनाव परिणाम पर बोले अखिलेश,4 राज्यों में जो चुनाव परिणाम आए है-अखिलेश,अब इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा- अखिलेश,देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है-अखिलेश,देश की जनता अब परिवर्तन चाहती है- अखिलेश,आने वाले समय में परिवर्तन का वोट पड़ेगा-अखिलेश.
➡लखनऊ- यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने लिखा पत्र,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल को पत्र,मदरसों की जांच को स्थगित करने की करी मांग,अनुदानित,मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच स्थगित की मांग,जांच से मदरसों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना-चेयरमैन,परीक्षा संबंधी कार्य भी प्रभावित होने की संभावना-चेयरमैन,चेयरमैन ने सामान लोकसभा निर्वाचन का भी दिया हवाला,जांच प्रक्रिया लंबित कार्य को लंबित कर सकती है-चेयरमैन.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,विपक्ष को दृष्टि दोष हो गया है-केशव मौर्य,’बीजेपी चुनाव हारती है तो गड़बड़ी नहीं दिखती’,’भाजपा जीतती है तो विपक्ष वो तकलीफ होती है’,साइकिल को जनता पंचर करती है-केशव मौर्य, हाथी और भीड़ से अलग करती है-केशव मौर्य,’पंजे को जनता मरोड़ देती है तो कमल खिलता है’.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव के गढ़ में दहाड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर,कल मैनपुरी के भोगांव में रैली करेंगे ओपी राजभर,सपा को भोगांव में चुनौती देंगे ओम प्रकाश राजभर,बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता रैली में होंगे शामिल ,राजभर का दवा एक लाख से ज्यादा लोग जमा होंगे,मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर सिंह भी होंगे शामिल.
➡लखनऊ- मदरसा बोर्ड चेयरमैन इफ्तिखार अहमद का बयान, बोर्ड की तरफ से जांच के लिए नहीं कहा गया-चेयरमैन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल से मुलाकात हुई, जांच रोकने के लिए उनसे निवेदन किया है- चेयरमैन, मदरसा बोर्ड की परीक्षा का हवाला दिया गया-चेयरमैन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने परीक्षा तक जांच रोकी.
➡लखनऊ- कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्रवाई शुरु, कुकरैल नदी से सटे भीकमपुर पहुंची प्रशासनिक टीम, 55 मकानों को नोटिस जारी कर,ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, सालों से रह रहे लोग प्रशासन का कर रहे विरोध, नगर निगम,LDA समेत कई विभागों की टीम पहुंची, लोगों के विरोध के चलते बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, कल से नगर निगम और एलडीए चलाएगा बुलडोजर.
➡लखनऊ- NCRB ने साल 2022 के अपराध के आंकड़े जारी किए, आंकड़ों में देश की तुलना में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन बेहतर, IPC में दर्ज मुकदमों में देश में 18वें नंबर पर उत्तर प्रदेश, हत्या के मामलों में देशभर में 28वें स्थान पर उत्तर प्रदेश, लूट के मामलों में 27वें,डकैती के मामलों में 31वें स्थान पर, दुष्कर्म के मामलों में 24वें स्थान पर उत्तर प्रदेश, कई छोटे राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन.
➡प्रयागराज- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बड़ी राहत,इलाहाबाद हाईकोर्ट से अखिलेश यादव को बड़ी राहत,नोएडा के दादरी थाने में दर्ज मामले में मिली राहत,चार्जशीट,अपराधिक कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक,अखिलेश समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था केस,बिन अनुमति के जुलूस निकालने का था आरोप,आचार संहिता, कोविड नियमों के उल्लघंन का केस,पुलिस ने जांच के बाद दाखिल की थी चार्जशीट,कोर्ट ने पुलिस चार्जशीट का लिया था संज्ञान,अखिलेश यादव ने याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी.
➡बस्ती- पिता की घिनौनी करतूत आयी सामने,बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप,पिता पर दो वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप,दुष्कर्म के बाद पिता द्वारा दी जाती थी बेटी को धमकी,पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार,पुलिस द्वारा पीड़िता का कराया जा रहा है मेडिकल,छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.
➡कानपुर- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत,गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप,मामूली बुखार आने पर परिजन आए थे इलाज कराने,रावतपुर के चौरसिया मार्केट स्थित है झोलाछाप डॉक्टर,दुकान में झोलाछाप डॉक्टर चला रहा अस्पताल,महिला की मौत होने के बाद डॉक्टर मौके से फरार,मौके पर पहुंची रावतपुर पुलिस.
➡मथुरा- पति के हत्या के आरोप में पत्नी सहित 3 गिरफ्तार,गोवर्धन पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा,प्रेम सबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या की थी,मृतक का कंकाल, मोपेड, अन्य सामान बरामद,18 अगस्त को राजस्थान में दिया था घटना को अंजाम,पत्नी ने साजिश के तहत थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी,थाना गोवर्धन क्षेत्र के कस्बा राधाकुंड का मामला.
➡बाराबंकी- ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत,बाइक से सड़क पार कर रहे थे दो सगे भाई,चालक वाहन सहित मौके से फरार,घटना के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रामसनेहीघाट के हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- अशोक वर्मा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, 2 दोस्तों ने मिलकर की थी अशोक वर्मा की हत्या, हत्या में शामिल दोनों दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या कर पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दी थी लाश, अपने 2 दोस्तों के साथ आजमगढ़ घूमने गया था अशोक, खाने के दौरान अशोक वर्मा का दोस्तों से हुआ था विवाद, दोस्तों ने पिकअप के डाले से सिर टकराकर की थी हत्या, अलीगंज के हुसैनपुर सुधाना के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था शव.
➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक का बयान,बीजेपी दिल्ली वालों से इतना नफरत करती है-दुर्गेश ,15 साल बीजेपी के पास एमसीडी था- दुर्गेश पाठक,’एक भी काम नहीं बता सकते जो उन्होंने किया हो’,’8 महीने में हम लोगों ने जो काम किया वही है’ ,नवम्बर 2010 में तनख्वाह मिली थी- दुर्गेश पाठक,’उसके बाद अब मिली है तनख्वाह हमारे सरकार में’ ,हम लोग 7000 कर्मचारियों को पक्का किए हैं-दुर्गेश.
➡दिल्ली- दिल्ली में होनी वाली इंडिया गठबंधन की बैठक स्थगित,कल दिल्ली में होनी थी इंडिया गठबंधन की बैठक,चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन की बैठक स्थगित-सूत्र,कई नेताओं के शामिल न होने के चलते टली बैठक-सूत्र.
➡अहमदाबाद- मेगा रिन्यूएबल पार्क में अडानी ग्रीन एनर्जी का बड़ा कदम, फॉलो-ऑन फंडिंग में 1.36 बिलियन डॉलर की राशि हासिल, यह फंडिंग खावड़ा के प्रारंभिक विकास को बढ़ाने में सहायक, 2030 तक 45 गीगावॉट प्राप्त करने की दिशा में बड़ा कदम , खावड़ा नवीकरणीय स्थल विकास में मील का पत्थर बनेगा.
————————————————————————————
————————————————–