पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह 2025, मुख्य अतिथि- केशव कुमार चौधरी डीआईजी झांसी

पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह 2025,

मुख्य अतिथि- केशव कुमार चौधरी डीआईजी झांसी।

झांसी. राजकीय संग्रहालय में पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन व उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह का भव्य रूप से आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झांसी के पुलिस उपमहा निरीक्षक केशव कुमार चौधरी विशिष्ट अतिथि संगठन की विधिक सलाहकार शिवम सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि) कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनिया ने की.
मंचासीन पदाधिकारीओ ने देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
प्रभु श्री रामलला संगीत विद्यालय के शिष्यों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई जिसमें शास्त्रीय संगीत की झलकियां देखने को मिली वही बुंदेली कलाकारों के द्वारा हमारो बुंदेलखंड को दर्शाते हुए भी कार्यक्रम मैं प्रस्तुति दी गई समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को लेकर वर्षों से जिन्होंने मेहनत व लगन से क्षेत्र में कार्य किए हैं उनको चिन्हित कर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उन सभी को शॉल प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में आए हुए सभी को मुख्य द्वार पर चंदन का टीका व गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में झांसी ललितपुर और जालौन से आए हुए पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग किया कार्यक्रम में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी भी उपस्थित रहीं . पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारीओ और सदस्यों ने मंचासीन पदाधिकारीयों का माल्याकर स्वागत किया एवं सभी को सम्मानित किया गया.
जिन्होंने अपना बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए कार्यक्रम में आकर अपना समय का योगदान दिया.
इसको लेकर सभी ने उनका तहे दिल से धन्यवाद प्रकट किया कार्यक्रम होली मिलन समारोह मैं फूलों की वर्षा की गई सभी ने एक दूसरे को फूल वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने भी अपने मुखारविंद से सभी को समाज में किस प्रकार से अपनी पत्रकारता के माध्यम से सेवा करनी है पर जोर देते हुए सभी को एकजुट रहने वह सभी को होली की शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *