नई दिल्ली। पद्म भूषण से सम्मानित सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक विंदेश्वरी पाठक का एम्स में निधन हो गया है। उन्हे आज दिल्ली कार्यालय में झंडारोहण के बाद हार्ट अटैक पड़ा था।* बिहार के बैशाली जिले के रहने वाले विंदेश्वरी पाठक ने 1970 में सुलभ इंटरनेशनल संस्था की स्थापना की थी। देश भर के साथ ही विदेश में भी स्वच्छता अभियान के लिए उनकी एक अलग पहचान थी।
*🆕एसडीएम एवं सीओ साहब ने कटरी कछदंऊ के शाहपुर पवार ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना*
इस मौके पर एसडीएम साहब एवं सीओ साहब ने बताया कि अभी पानी छोड़ने की संभावना और है इसलिए प्रशासन के द्वारा जो भी राहत सामग्री होगी वह जनसमूह को उपलब्ध कराई जाएगी
और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी ग्रामवासी धैर्य बनाए रखें
जो भी उपर्युक्त सामग्री व सहायता प्रशासन के पास उपलब्ध है
वह आपको पूर्णतया समय पर उपलब्ध कराई जाएगी
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अखिलेश कुमार जी,
एवं ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता जी,
एवं मंडल उपाध्यक्ष आदित्य जी,
एवं युवा कार्यकर्ता अजय जी व संजय जी,
एवं पत्रकार संदीप जी एवं आदर्श राज जी,
एवं गांव के अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित