Headlines

परिवार चलाने में घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं आर्थिक सहयोग- डॉ संदीप सारावगी

निशुल्क आटा चक्की देकर डाॅ० संदीप ने दिया रोजगार का साधन

परिवार चलाने में घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं आर्थिक सहयोग- डॉ संदीप

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ खेल चिकित्सा और रोजगार क्षेत्र में भी कार्यरत है रोजगार को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष सेवा समिति की सहयोगी संस्था धेनु नेचुरल्स घरेलू महिलाओं को आटा चक्की एवं खाद्यान्न वितरित कर रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में टीकमगढ़ निवासी भारत राज एवं उनकी पत्नी ममता राज को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आटा चक्की निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप ने कहा वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र एवं कस्बों में पलायन की मुख्य समस्या रोजगार की कमी के कारण बढ़ती जा रही है परिवार चलाने के लिए अकेले पुरुष की आय पर्याप्त नहीं हो पाती इसीलिए हमारी समिति महिलाओं को भी घर पर रहकर रोजगार देने का कार्य कर रही है इसी क्रम में आज टीकमगढ़ निवासी ममता राज को आटा चक्की प्रदान की गई जिसमें आटा सहित सभी खाद्यान्न पीसकर महिलाएं परिवार चलाने में आर्थिक सहयोग कर सकें। धेनु नेचुरल्स के मुख्य निदेशक संदीप नामदेव ने कहा हम संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में जनपद के अतिरिक्त अब आसपास के क्षेत्र में भी रोजगार सृजन का कार्य कर रहे हैं टीकमगढ़ में ममता राज को आटा पीसने की मशीन निशुल्क वितरित की गई है जिससे वहां भी लोग जागरुक हो सके और रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकें। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से अमन परिहार, अनुज प्रताप सिंह, रामजी परिहार, मीनू बुंदेला, अनिल वर्मा, महेंद्र रायककवार, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, ललित रायकवार, पूजा रायकवार, मीना मसीह एवं हाजरा रब आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *