नई दिल्ली 24 दिसम्बरः चार राज्यो के उप चुनाव की मतगणना मे पश्चिम बंगाल की सबांग सीट पर तृणमूल कांग्रेस की गीता रानी ने जीत हासिल की है।
वहीं दिनाकरन को बढ़त मिलती देख उनके घर जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है। सबांग सीट पर बीजेपी की अंतरा और सीपीएम की रीता मैदान मे थी।
तमिलनाडु के चर्चित आर के नगर सीट को लेकर दोनो दलो के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। एआईडीएमके के दो धड़े मे बंटने के कारण डीएमके कड़ी टक्कर देकर मुकाबला अपने पाले मे करने की कोशिश मे रही।
उपचुनाव में 59 प्रत्याशी अखाड़े में हैं लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और टीटीवी दिनाकरण के बीच है. यहां रिकॉर्ड 77% मतदान हुआ था.
कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों समेत कई विपक्षी दलों ने डीएमके उम्मीदवार एन मरूथुगणेश को अपना समर्थन दिया है. वहीं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. एआईएडीएमके की तरफ से ई मधुसूदनन प्रत्याशी हैं.