नई दिल्ली 23 अक्टूबर। आज पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दक्षिण पूर्व रेलवे के सांता रंगाची स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं रेलवे ने बताया कि फुटओवर पर भीड़ अधिक होने के कारण से भगदड़ मची है।
बताया जा रहा है कि 3 ट्रेनों के आने की सूचना के बाद यह हादसा हो गया घायलों में 9 पुरुष और 2 महिलाएं बताई जा रही हैं