Headlines

पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान

दिल्ली। पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान। संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने से हैं नाखुश।

नयी दिल्ली.भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने संजय सिंह.अध्यक्ष प्रत्याशी संजय सिंह को 48 में 40 वोट मिले। प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को संजय सिंह ने दी करारी शिकस्त…

दिल्ली: संसद सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “13 दिसंबर 2023 को जो यहां पर घटना घटी उसमें सुरक्षा की इतनी बड़ी असफलता हुई। जो हमने आज तक नहीं देखा। जितनी भी घटना आज तक ऐसी हुई है उसमें किसी की भी सरकार रही हो जैसे 2001 में संसद में 13 दिसंबर को जो आतंकी हमला हुआ था उस समय गृह मंत्री और पीएम ने अपना बयान दिया था।…अगर उनका बयान आता तो व्यवधान पैदा नहीं होता और जो महत्वपूर्ण बिल थे हम भी उस पर चर्चा करते। उन्होंने अनसुनी की और सांसदों का निलंबन शुरू कर दिया।… पूरे देश में ये भाषण दे रहे हैं लेकिन संसद में ये शर्मा रहे हैं…”

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई।

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*=============================*

*1* विदेशी अखबार को इंटरव्यू में पीएम मोदी का बड़ा दावा, मोदी ने कहा कि देश उड़ान भरने के लिए तैयार है और वह अगले साल होने वाले आम चुनावों में जीत को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। अब बस इस उड़ान में तेजी लाई जाए और इसे सुनिश्चित करने करने के लिए सबसे अच्छी पार्टी कौन सी है यह वह जानते हैं।

*2* पिछले दिनों देश में संविधान में संशोधन को लेकर छिड़ी बहस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने संविधान में संशोधन किए जाने की किसी भी बात को निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे परिवर्तनकारी कदमों को ऐसा कुछ किए बिना और जन भागीदारी के जरिए साकार किया गया है।

*3* कोरोना के 358 एक्टिव केस मिले, छह की मौत; महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं,बीते 24 घंटे में केरल में 211 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं

*4* संसद की सुरक्षा में चूक के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब CISF को दी गई सिक्योरिटी की जिम्मेदारी

*5* कांग्रेस जल्द अपना दफ्तर बदलने जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी जनवरी के दूसरे हफ्ते में नई जगह पर अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट करेगी. इसे इंदिरा भवन नाम से जाना जाएगा

*6* लोकसभा से तीन और सांसद निलंबित, नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज पर कार्रवाई

*7* संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले,आरोपियों की 15 दिन की कस्टडी रिमांड बढ़ी; कोर्ट में पुलिस बोली- मिले अहम सबूत

*8* निलंबित सांसदों का जामा मस्जिद तक मार्च, खरगे बोले- हमने नहीं, PM मोदी-शाह ने किया संसद का अपमान

*9* मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के बिल को लोकसभा से मंजूरी; टेलीकम्युनिकेशन बिल राज्यसभा में पास

*10* राजस्थान: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज, पीएम मोदी से मिले CM भजनलाल और दोनों डिप्टी सीएम

*11* भ्रष्टाचार मामले में स्टालिन सरकार के मंत्री पोनमुडी को तीन साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना भी लगा

*12* विवादों के बाद भी कुश्ती महासंघ पर बृजभूषण का दबदबा कायम, करीबी संजय सिंह ने जीता अध्यक्ष का चुनाव

*13* क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप खतरनाक, DCGI ने 4 साल से छोटे बच्चों के लिए बैन किया, बच्चों की मौत के बाद फैसला

*14* भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने होंगी। सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर है

*15* बड़ी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों बड़ी बढ़त के साथ हुए बंद
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *