पहले की पिटाई फिर समझौता, आपका जब डालने की दे रहा धमकी

झाँसी | तालपुरा में रहने वाली महिला ने युवक पर मारपीट कर गोली मारकर एवं एसिड फेंककर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है| आईजी के आदेश के पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध नभात थाने में मामला दर्ज कर लिया है| महिला ने बताया कि युवक के परिजन अब उसे धमका रहे हैं कि यदि बेटे ने कोई गलत कदम उठाया तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे|
नवाबबाद थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर तालपुरा में रहने वाली अनीता चौधरी पत्नी द्वारिका प्रसाद ऑटो चालक हैं | पिछले दिनों उसकी जान पहचान प्रेम नगर थाना क्षेत्र के ईसाई टोला में रहने वाले मुकेश झा से हुई | कुछ दिनों बाद मुकेश की नियत में खोट आने के बाद वह उसे परेशान करने लगा| इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था| उसका फोटो और वीडियो वायरल करने की बात कह कर मानसिक उत्पीड़न करता है |
अनीता का आरोप है कि 25 अक्टूबर को स्टेशन के पास घंटाघर के सामने मुकेश ने पिटाई की | जब इसकी शिकायत उसने महिला थाने में की तो मुकेश ने राजीनामा कर लिया | दूसरे दिन स्टेशन पर उसकी पिटाई कर दी| इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन सुनवाई न होने पर आईजी शिकायत की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *