बेंगलरु 13 सितम्बरः देश के निजी स्कूलो मे बच्चों के साथ बलात्कार व शारीकिर शोषण की घटनाएं सामने आने के बाद सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। रियान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की कुकृत्य को लेकर की गयी हत्या का मामला अभी चल रही रहा था कि बेंगलरु मे एक निजी स्कूल मे पांच साल की एलकेजी की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार निजी स्कूल मे पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल मे एक गार्ड ने दबोच लिया और उसके साथ बुरा काम किया। यह घटना मंगलवार की है। दोपहर मे जब बच्ची घर पहुंची, तो उसके प्राइवेट पार्ट मे दर्द हुआ।
मां ने जब बच्ची से कारण पूछा तो उसने बताया कि एक अंकल ने उसके साथ कुछ किया था। मां ने देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुये बच्ची के माता पिता पुलिस के पास पहुंचे।
उन्हांेने स्कूल में तैनात सुरक्षा गार्ड की शिकायत की। पुलिस ने कुछ सुरक्षा गार्डों को हिरासत मे ले लिया। पुलिस का कहना हैकि बच्ची के स्वस्थ्य होने के बाद उससे पहचान करायी जाएगी।
हालंाकि पुलिस का कहना हैकि सुरक्षा गार्ड ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।