पाकिस्तान- मियांवली एयरबेस में बड़ा आतंकी हमला, मियांवली एयरबेस में 5 से 6 आतंकी घुसे,पाकिस्तानी वायु सेना के प्रशिक्षण अड्डे पर हमला ,आतंकी हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर,आतंकियों ने 3 लड़ाकू विमानों को जलाया ,पाकिस्तानी सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया,सेना और आतंकियों में जबरदस्त फायरिंग हो रही,तहरीक-ए-जिहाद नाम के संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली,मुल्ला मुहम्मद कासिम ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आतंकियों ने वायु सेना के बेस पर हमला किया है. आत्मघाती हमलावरों सहित कई भारी हथियारों से लैस आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में घुस गए हैं. दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है और इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एयरबेस के अंदर आग की भारी लपटें नजर आ रही हैं.
कहा जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर सीढ़ियों के जरिए वहां घुसे और फिर हमला शुरू कर दिया और कई बम धमाकों को भी अंजाम दिया. सुसाइड बॉम्बर के खिलाफ पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन जारी है. अभी तक पाकिस्तानी सेना ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.