आज दिनांक 21 जून 2025 को
11वें ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर जनरल बिपिन रावत पार्क झाँसी में आयोजित ‘ योगाभ्यास कार्यक्रम’ में स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा डीडीयू जी के वाई की
ट्रेनिंग कर रहे हैं ट्रेनीज के द्वारा
योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया जिसमें स्किल्ड इंडिया की पूरी टीम उपस्थित रही ट्रेनीज को योग गुरु द्वारा योग के फायदे बताए गए एवं ट्रेनीज को प्रतिदिन योग करने के लिए शपथ दिलाई गई।
आज 11वीं बार पूरा विश्व 21 जून को एक साथ योग कर रहा है। योग का सीधा-सादा अर्थ होता है-जुड़ना और ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा जा रहा है।
पार्क में NCC के 400 कैडेट्स एवं स्किल्ड इंडिया के ट्रेनीज ने योग किया।
इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, मैनेजर माधवेंद्र वर्मा, शीलू गौतम, बृजेंद्र झा, अमन पटेल, रितेश पाल, इंद्रकुमार मुकेश माली, आदि उपस्थित रहे।