दिल्ली। पुराने संसद भवन का नाम संविधान सदन रखा गया। संविधान सदन के नाम की प्लेट भवन पर लगाई गई।
प्रयागराज।।अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य से जुड़ी बड़ी खबर
अतीक अहमद की अवैध संपत्ति बेचे जाने की कोशिश। अवैध संपत्ति बेचे जाने की कोशिशों का मिला इनपुट
अहजम के दोस्त जमीन का सौदा करने में लगे हैं-सूत्र।।अतीक अहमद,उसके भाई अशरफ की करोड़ों की संपत्ति
नोएडा,कानपुर में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता लगा।।अवैध तरीके से कई शहरों में बेनामी संपत्तियां अर्जित की है
12 हजार करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की है। अतीक और अशरफ के परिवार की संपत्ति चिन्हित की है
चोरी से जमीनों को बेचकर रुपए अर्जित करना चाहती है।।करोड़ों की बेश कीमती जमीनों को कुर्क होने से बचाना चाहते हैं
अली का दोस्त अतिन जफर जमीनों की सौदेबाजी में लगा था। नोएडा की जमीन को अशरफ के ससुराल वाले बेचने की कोशिशों में हैं।
दिल्ली। कैश फॉर क्वेरी केस में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है. महुआ के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पवन खेड़ा और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपने फोन में आए इस तरह के अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है*.