Headlines

पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक- डॉ० संदीप सरावगी

हर कार्य में होती है सुधार की संभावना, परिपूर्ण कुछ नहीं- डॉ० संदीप सरावगी

झाँसी। न्यू ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में शिवाजी नगर में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कई स्कूलों ने भाग लिया जिसमें सी एल पब्लिक स्कूल, मॉडर्न बिल्डिंग पब्लिक स्कूल बबीना, कुमारी राम व्यास पब्लिक स्कूल वाराठा, मां सरस्वती पब्लिक स्कूल भगवानपुर, इन सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित बहुत से आकर्षक मॉडल बनाएं जिसकी सभी अतिथियों द्वारा काफी सराहना की गयी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० संदीप सरावागी अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अहमद मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अपना दल एस, प्रोफेसर रामचंद्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक मंच अपना अपना दल एस, हेल्पिंग हैंड सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक दल्मोत्रा , अरुण प्रताप, मोहम्मद हारुन ,कैलाश गौतम सीनियर मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंजीनियर जगदीश लाल, मनोज रेजा युवा महानगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अब्दुल रशीद अध्यक्ष ताजिया कमेटी उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों का माला पहनाकर कर समस्त स्टाफ एवं प्रबंधक मोहम्मद अकरम द्वारा स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा कार्यक्रम में आए समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों का अभिनंदन करता हूँ विद्यालय में पढ़ते समय हमें केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं बल्कि सामाजिक और व्यावहारिक ज्ञान भी अर्जित करना चाहिए। हमारे आसपास जो घटित होता है उसे देखकर नई चीजों का सृजन करना ही ज्ञान का वास्तविक उद्देश्य है। इस उम्र में नई चीजों को सीखने का कौतूहल विद्यार्थियों में होता है यदि उनके अभिभावक, विद्यालय प्रशासन और शिक्षक गण उनका सहयोग करें तो यही विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। हर कार्य में हमेशा सुधार की संभावना होती है हमें देखना होगा कि हम अपने कामों में और सुधार कैसे ला सकते हैं कोई भी चीज परिपूर्ण नहीं होती। उन्होंने कहा है कि ऐसी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक विद्यालय को करना चाहिए साथ ही विद्यालय में खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी होना चाहिए जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक विकास भी हो सके। इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य फिरोज खान, कृष्ण कुमार, मोहम्मद अजहर, हाजी मुन्ना बाबू मंसूरी, बलबीर चौधरी, महीपत जहां, मुकेश साहू, मुकेश शर्मा, पंचरत्न, वार्ड नंबर 18 के पार्षद अवतार खटीक, तरुण सक्सेना, मनोज कुशवाहा, नाहिद खान व समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे। अंत में मोहम्मद अजहर ने सभी का आभार व्यक्त किया। महारानी वीरांगना ताजिया कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने मोहम्मद अकरम व जगदीश इंजीनियर को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *