पेपर लीक मामले का कौन है मास्टमाइंड? जानें

नई दिल्ली 29 मार्चः सीबीएसई बोर्ड के पेपर लीक होने को लेकर मचे बबाल के बीच पुलिस ने एक कोचिंग सेन्टर के संचालक को बंदी बना लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पेपर लीक मामले का यही मास्टर माइंड है। इसके अलावा कुछ छात्र भी हिरासत मे लिये गये हैं।

विक्की विद्या कोचिंग सेंटर का संचालक है. वह खुद भी गणित और अर्थशास्त्र पढ़ाता है. विक्की को ही इस पेपर लीक मामले का मास्टरमांइड माना जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को ऐसे दस छात्रों के बारे में जानकारी मिली है, जिन्हें व्हाट्सएप के जरिए सबसे पहले पेपर भेजा गया था.
क्राइम ब्रांच की टीम उन छात्रों के नंबरों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. जिनके माध्यम से पेपर बांटा गया. बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले में हर छात्र से हजारों रुपये की रकम वसूली गई. विक्की के बारे में जानकारी मिली है कि उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1996 में बी.कॉम किया था. तभी से वह दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में सक्रीय है.

इससे पहले बीती रात दिल्ली में सीबीएसई पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच ने कई स्थानों पर छापेमारी की. उधर, इस मामले में ऐसे कुछ छात्रों के शामिल होने का शक जाहिर किया जा रहा है, जो पढ़ाई में कमजोर हैं.
दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी के मुताबिक सीबीएसई का पेपर वाट्सएप पर लीक हुआ है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों को हमने ज़ीरो इन किया है. डीसीपी ने बताया कि सीबीएसई ने जो शिकायत दी है, उसमें राजेंद्र नगर के विद्या कोचिंग सेंटर जिक्र था. जहां से संचालक विक्की को हिरासत में लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *